परवेज मुशर्रफ

BJP Congress : मुशर्रफ ने कहा, 'सच कहूं... ईमानदारी से कहूं तो यह भारत या पाकिस्तान के लिए नहीं है, अगर हम शांति चाहते हैं तो मोदी साब शांति वाले व्यक्ति नहीं हैं।' उनके इस बयान को लेकर आज भी कांग्रेस और भाजपा के बीच खींचतान रहती है।

Kashmir Solidarity Day : कश्मीर एकजुटता दिवस यानी कश्मीर सॉलिडेरिटी डे की स्थापना 1990 में उस समय पाकिस्तान के विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने की थी। शरीफ ने कश्मीर के कुछ हिस्सों पर भारतीय सेना के नियंत्रण का विरोध करने के लिए देशव्यापी हड़ताल की अपील की थी। उन्होंने अपने देश के लोगों से कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया था।

Manmohan-Musharraf 4 Point Formula: न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए इच्छुक  नहीं हैं क्योंकि याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि समस्या का सैन्य समाधान नहीं हो सकता है।

Pervez Musharraf : वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। अपनी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) की जटिलता के कारण पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। एक कठिन चरण से गुजरना जहां वसूली संभव नहीं है और अंग खराब हो रहे हैं। उसके दैनिक जीवन में आसानी के लिए प्रार्थना करें।  बता दें कि कई समाचार वेबसाइट्सों ने यह भी प्रकाशित कर दिया था कि वे काफी लंबे से वेंटिलेटर पर थे।

मुशर्रफ के वकील अब जल्द ही याचिका लौटाने के रजिस्ट्रार के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। मुशर्रफ ने इस्लामाबाद की विशेष अदालत द्वारा 17 दिसंबर 2019 को दिए गए फैसले के खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

Latest