पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

New Govt In Pakistan: पाकिस्तान में हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी के समर्थन से 93 निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। नवाज शरीफ की पार्टी ने 75 और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं। एमक्यूएम ने 17 सीटों पर कब्जा जमाया है। अन्य छोटे दलों को भी 17 सीटों पर जीत मिली है।

पीटीआई ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी। वहां चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनवाई की और मंगलवार देर रात इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध ठहरा दिया। इसके बाद पीटीआई ने अब पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जहां आज इमरान खान के मसले पर सुनवाई के आसार हैं।

इमरान खान के समर्थकों ने पीएम शहबाज शरीफ पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस्लामाबाद पुलिस ने फवाद चौधरी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की। हालांकि, इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या इमरान खान को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा?

इमरान खान ने साथ ही ये भी कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने पाकिस्तान की संसद की नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एलान किया कि 23 दिसंबर को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की तरफ से पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में विधानसभाओं को भंग किया जाएगा।

पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता से विदाई के बाद उनके समर्थक भड़के हुए हैं। ये समर्थक विदेश तक में पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के मंत्रियों से बदसलूकी कर रहे हैं। लंदन में पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब से इमरान के समर्थकों की बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। मरियम से बदसलूकी करने वालों ने उनको चोरनी तक कह दिया।

पाकिस्तान के नए चुने गए पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तोशाखाना को मिले उपहार 14 करोड़ रुपए में दुबई में बेचे। जियो न्यूज के मुताबिक शहबाज ने कहा कि इन उपहारों में हीरे के आभूषण, कंगन और महंगी कलाई घड़ी थी।

मरियम ने भारत के पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला भी दिया और कहा कि कहा कि इमरान खान को पता होना चाहिए कि भारत के अलग-अलग पीएम के खिलाफ 27 बार अविश्वास प्रस्ताव आया। किसी ने भी संविधान, लोकतंत्र और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है कि नेशनल असेंबली में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग क्यों नहीं कराई गई। वहीं, अब लियाकत का वीडियो आने के बाद पाकिस्तानी सेना और इमरान के बीच तल्खी और बढ़ने के आसार हैं।

इससे पहले शनिवार को इमरान के अमेरिका विरोधी सुरों को उस वक्त झटका लगा था, जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस्लामाबाद सिक्युरिटी डायलॉग में कहा था कि अमेरिका पुराना दोस्त है और यूक्रेन पर रूसी हमला भी गलत है।

फाटयाना ने कहा, 'कहा जा रहा है कि टिड्डियां खाने से इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ती है। सरकार इस दावे की जांच कराए और अगर ऐसा होता है तो जनता को इसकी मंजूरी दे। पाकिस्तानी खुद ही कोरोनावायरस का काम तमाम कर देंगे।'