पुलकित आर्य

Ankita Murder Case: वहीं अंकिता हत्याकांड में DIG गढ़वाल रेंज के.एस. नगन्याल ने कहा कि, ''आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द आरोप पत्र हम न्यायालय को भेजेंगे। मामले की जांच के लिए एक SIT भी गठित कर दी गई है। हमारा ध्यान है कि मामले में किसी भी प्रकार का कोई भी साक्ष्य नहीं छुटे।''

Ankita Bhandari: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मीडिया से बाचतीच के दौरान कहा कि उनकी बेटी बीते 18 सितंबर रात 8:30 बजे से लापता थी। जिसके बाद वे गुमशुदगी की शिकायत करने थाने पहुंचे तो उन्हें वहां आरोपी पुलकित आर्या और सुभम पहले से मौजूद थे।

Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2016 में पुलकित का नाम उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्‍ट के बाद होने वाले एडमिशन विवाद में आया था, जिसमें उन पर धांधली के दम पर एडमिशन लेने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है। वो 18 सितंबर से लापता थी। पुलिस को अभी तक उनका शव तक नहीं मिला है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर अंकिता की तलाश के लिए कैंपेन भी शुरू किया गया था। लेकिन, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों में अंकिता के माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद उसकी हत्या के मामला सामने आया है।

Uttarakhand: पुलिस की गुमशुदगी की जानकारी लगते हुए अंकिता की माता-पिता रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंचे। पूछताछ के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद अंकिता के माता-पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।