प्रोफेसर

ये साहब की अपनी निजी सोच हो सकती है, लेकिन आपको जैसे ही उन्होंने अपनी इस सोच को सोशल मीडिया पर जाहिर किया, तो लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ़ भड़क उठा। आइए, आगे आपको कुछ ऐसी ही आक्रोशित प्रतक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, इस बार यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों को पढ़ाते दौरान हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई तो प्रोफेसर ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी।