फ्यूलबडी

डिजिटल क्रांति के इस दौर में भोजन, किराने के सामान से लेकर कपड़े और यहां तक कि मनोरंजन तक की व्यवस्था अब हमें अपने घरों ऑनलाइन मिल जाती है, जिसके जरिए ये सामान हमें अपने घर के दरवाजे तक मुहैया हो जाती है। ऐसे में क्या ईंधन की सुविधा हमारे द्वारा तक उपलब्ध नहीं हो सकती है? इसका जवाब है, हो सकती है। हालांकि ई-कॉमर्स के इस दौर में घर बैठे ईंधन की आपूर्ति जितनी बड़ी जरूरत है, उससे भी कहीं बड़ी चुनौती है। इसके लिए FuelBuddy नाम की स्टार्टअप ने अपनी तरफ से एक पहल की है।