बजट सत्र

PM Modi In Lok Sabha: संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया। अब कुछ महीनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर संसद का नया सत्र होगा और जुलाई में पूर्ण बजट नई सरकार की तरफ से लाया जाएगा।

PM Modi On Budget Session: विपक्षी सांसदों के हंगामे पर मोदी ने कहा कि विरोध का स्वर तीखा क्यों न हो, लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों को लाभान्वित किया, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा। जिन्होंने सिर्फ नकारत्मकता, हुड़दंग किया होगा उनको शायद ही कोई याद करे।

Rahul Gandhi: कांग्रेस ने राहुल गांधी के माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि राहुल अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने अपने भाषण में कुछ गलत नहीं कहा, बल्कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मोदी सरकार को आईना दिखाया है। खैर, राहुल गांधी प्रकरण को लेकर आज संसद में माहौल काफी गरम रहा।

Budget Session 2023: बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान वित्तीय विधेयक पारित कराए जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार की प्रमुख प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना है। इसके अलावा विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त होने वाले अनुदानों पर भी चर्चा की जाएगी।

PM Modi: दरअसल, प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस कार्यकाल के दौरान घोटालों को गिना रहे थे, तो विपक्षी दलों के कई नेता विरोध में उतर गए। विरोधी गुटों के नेता पीएम मोदी के भाषण का विरोध करने लगे। जिसमें अधिकांश कांग्रेस के नेता शामिल थे।

मोदी ने इस मौके पर देश की अर्थव्यवस्था की हालत पर भी संतुष्टि जताई। मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था का हाल हमारे देश की मजबूती की ओर इशारा कर रहा है। तमाम संकेत भी इसकी जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2023 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.1 फीसदी लगाया है।

आम आदमी पार्टी (आप) और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि राष्ट्रपति मोदी सरकार के झूठे दावे बताएंगी। जिसकी वजह से हम बहिष्कार कर रहे हैं।

वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग ने सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन के बताए आंकड़ों और दिशानिर्देश के तहत आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की है। संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद नागेश्वरन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में और जानकारी मीडिया को देंगे।

Union Budget 2023: शुक्रवार को प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए बताया, संसद का बजट सत्र 2023 31 जनवरी से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा। अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त तीनों ट्वीट तब खासा मायने हो जाते हैं, जब संसद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ मुद्दों पर चर्चा बाधित करने हेतु विपक्षी की तरफ से हंगामा खड़ा किया जा रहा है। लेकिन जब चर्चा के केंद्र रूस-यूक्रेन मसला आया तो यकीनन सांसदों के रूख पर संजीदगी ने  संसद की गरिमा को बरकरार रखा है। जिसे लेकर पीएम मोदी के उक्त ट्वीट सामने आए हैं।