बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

इस देश के लोकतंत्र का एक दुर्भाग्य रहा है कि यहां अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस वोट बैंक की राजनीति ने उनके भीतर असुरक्षा की भावना को उकसाया है। उसे आंच दी है। उसे आगे बढ़ाया है। यही वजह है कि मुसलमानों में एक तबका ऐसा है जो ऐसी राजनीति का शिकार हो जाता है। इस देश में शाहबानो जैसी बेवा के नाम पर भयानक राजनीति का इतिहास है।

अभाविप के कमला नगर जिला संयोजक सिद्धार्थ पाराशर ने कहा कि," इस निबंध प्रतियोगिता में डीयू के लगभग सभी कॉलेजों से छात्रों ने भाग लिया था, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर जी के ‌विचारों के बारे में युवाओं को जानकारी मिली। हम प्रयास कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय में ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन और बढ़े जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हो।"