बिसलेरी

जानकारी के मुताबिक बिसलेरी को बेचने के लिए रमेश चौहान ने एक वक्त नेस्ले, डेनॉन और रिलायंस रिटेल से भी बातचीत की थी, लेकिन इन सभी से डील नहीं हो सकी। रमेश चौहान ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और टीसीपीएल के सीईओ सुनील डिसूजा से बातचीत के बाद टाटा को बिसलेरी ब्रांड बेचने का मन बनाया।

Bisleri: अगर ये डील हो जाती है, तो टाटा ग्रुप को एंट्री-लेवल, मिड-सेगमेंट और प्रीमियम पैकेज्ड वॉटर कैटेगरी में हाथ अजमाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस डील से टाटा ग्रुप को रिटेल स्टोर्स, केमिस्ट चैनल्स, इंस्टीट्यूशनल चैनल्स, होटल सहित रेडी गो-टू-मार्केट नेटवर्क मिलेगा।