बीसीसीआई

Team India T20 Squad: अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन टी20 मैच टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के रूप में काम करेंगे। इसलिए, चयनकर्ताओं का लक्ष्य इस श्रृंखला का उपयोग विश्व कप की तैयारियों के संबंध में कुछ खिलाड़ियों की पहचान करने और उन्हें चिह्नित करने के लिए करना है।

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच जीते थे। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत की पराजय हुई थी। इसके बाद से खबरें आ रही थीं कि द्रविड़ अब टीम की कोचिंग नहीं करेंगे।

World Cup Final 2023: बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और अन्य अधिकारी शामिल थे। रोहित शर्मा ने लंदन से वीडियो कॉल के जरिए बैठक में भाग लिया, जहां वह इस समय छुट्टी पर हैं।

Virat Kohli Break to White-ball Cricket: खबरों के अनुसार, विराट कोहली ने BCCI को बता दिया है कि साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे और टी-20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। खबर तो ये भी है कि रोहित शर्मा भी वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टी20 मैचों के लिए कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने अब तक 53 ऐसे मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए। इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 7 पारियां खेलीं और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए।

भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। फिर अफगानिस्तान पर भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद महामुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। भारत की टीम का नेट रन रेट +1.821 है। बस उसे अपनी लय और ताल को बनाए रखना होगा।

India vs Pakistan World Cup 2023: बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान की शानदार खातिरदारी करनी सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आई। लोगों ने भारतीय जवानों के शहीदों की फोटो शेयर करते हुए बीसीसीआई को फटकार लगाई। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी शानदार तरीके से करने की जरूरत नहीं थी। क्योंकि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी हमारे वीर जवानों की जान ले रहे है। इसके अलावा लोगों ने बीसीसीआई को कड़ी नसीहत भी दी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी 10 टीमों को राउंड रॉबिन के तहत 9-9 मैच खेलने हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में रखा गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है।

दोनों के बीच 3 मैचों की सीरीज का ये आखिरी मुकाबला होना है। इससे पहले के 2 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी थी। अब सबकी नजर इस पर है कि आज होने वाले तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया मेहमान कंगारुओं को धो पाती है या नहीं।

ये स्टेडियम 451 करोड़ की लागत से बन रहा है। वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम के लिए यूपी सरकार ने 121 करोड़ रुपए देकर जमीन अधिग्रहण किया। वहीं, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। वाराणसी के राजातालाब इलाके में गंजारी गांव के पास ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।

Latest