बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु

Singapore Open 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने पीवी सिंधु को अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगी।

Singapore Open 2022: पहला राउंड पीवी सिंधु ने अपना नाम किया। जबकि दूसरे राउंड में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी ने बाजी मारी। इसके बाद मुकाबला रोमाचंक हो गया और तीसरे राउंड में सिंधु और वांग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।  

विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है।

विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। सिंधु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में मंगलवार को यहां एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।