भारत में लॉकडाउन

Lockdown Again: अमित शाह ने कहा कि, 'मैं मानता हूं कि लॉकडाउन(Lockdown) के वक्त ही हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ढंग से सुधार कर लिया या भारत(India) में कोविड(Covid) से लड़ने के लिए दुनिया में कह सकते हैं कि सबसे अच्छा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर है'

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 266 लोग कोरोना संक्रमित हैं। एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हुई है। अंडमान में 10, अरुणाचल प्रदेश में 1 और असम में 26 कोरोना पीड़ित लोग हैं।

इस जांच और स्क्रीनिंग में इनके भीतर से कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं मिले। इन 24873 लोगों में से 20677 लोग विदेश यात्रा से हाल ही में लौटे थे। इन्हें इस वजह से क्वारंटीन किया गया था। जबकि इनमें से 4196 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद घरों में क्वारंटीन किए गए थे।

लॉकडाउन में जनता की मांग पर शनिवार से दूरदर्शन पर प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' का फिर से प्रसारण शुरू हुआ। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी तय समय पर अपने आवास पर टीवी खोल कर रामायण देखने बैठे।

COAI ने यूजर्स से आग्रह किया है कि वह अब मोबाइल डाटा का सोच-समझकर इस्तेमाल करें, जिससे आवश्यक सर्विसेज का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के किया जा सके।