मारियुपोल

रूस के सूचना विभाग में निदेशक मारिया जाखारोवा पहले ही कह चुकी हैं कि उनका देश आईसीसी के गिरफ्तारी वॉरंट को नहीं मानता। जाखारोवा ने शुक्रवार रात को कहा था कि रूस ने आईसीसी की स्थापना संबंधी समझौते पर कभी दस्तखत नहीं किए थे। इस वजह से आईसीसी की तरफ से कोई भी कार्रवाई रूस पर कतई लागू नहीं होती है।

रूस ने ये दावा भी किया है कि अजोव सागर के पास 11 वर्ग किलोमीटर में बनी अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री में यूक्रेन के सैनिक टिके हैं। उनके पास बचने का रास्ता नहीं है। रूस ने कहा कि अगर ये यूक्रेनी सैनिक सरेंडर करते हैं, तो उन्हें जिंदा छोड़ दिया जाएगा।

इस मामले में सबकी नजरें भारत की तरफ हैं। भारत इससे पहले रूस के खिलाफ लाए गए हर प्रस्ताव की वोटिंग से खुद को अलग रखता रहा है। भारत के दूत टीएस तिरुमूर्ति ने हमेशा कहा है कि युद्ध बंद होना चाहिए और मसलों का हल सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है।

Latest