मीसा भारती

Bihar: नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारने की तैयारी में हैं। वो कभी-भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। पिछले कई दिनों से जिस तरह से बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए नीतीश के बीजेपी में जाने की चर्चा अपने चरम पर है।

ये मामला उस वक्त का है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव ने अपने और परिवार के लोगों के नाम लोगों से जमीन लिखवा ली और उनको रेलवे में नौकरी दिला दी। लालू और तेजस्वी समेत उनके परिवार के लोगों ने घोटाला होने के आरोपों को गलत बताया है।

Lalu Yadav : उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दी थी। लैंड फॉर जॉब स्कैम लालू परिवार इस समय एक अलग मुसीबत में भी फंसा हुआ है। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू परिवार से पूछताछ की। इसमें राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी शामिल हैं। इसी के चलते कुछ समय पहले ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटियों से पूछताछ भी की थी। 

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामला उस वक्त का है, जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच बिहार के रेल मंत्री के पद पर थे। आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान अभ्यर्थियों को जमीन के बदले नौकरी दी थी। अभ्यर्थियों की जमीन सस्ते दाम में लिखवाकर उन्हें रेलवे के ग्रुप डी विभाग में नौकरी दी गई थी। जबकि रेलवे की तरफ से कोई आवेदन पत्र भी जारी नहीं किया गया था।

Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कोर्ट पहुंचे थे। यहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।   

लालू यादव साल 2004 से 2009 तक यूपीए की पहली सरकार के दौरान रेल मंत्री थे। नौकरी देने के बदले जमीन लेने का मामला उसी दौर का है। आरोप है कि लालू ने राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी जमीन ली। सीबीआई के मुताबिक ये सारा खेल रेलवे के कुछ अफसरों के साथ साठगांठ कर खेला गया।

इस मामले में लालू, राबड़ी और मीसा समेत 14 आरोपी हैं। लालू यादव साल 2004 से 2009 तक यूपीए की पहली सरकार के दौरान रेल मंत्री थे। नौकरी देने के बदले जमीन लेने का मामला उसी दौर का है। आरोप है कि लालू ने राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी जमीन ली।

Lalu Yadav Kidney Transplant: मीसा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!''

दरअसल, आज दिल्ली में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। खबर है कि बैठक के बीच में ही गुस्से से तमतमाते हुए तेज प्रताप यादव वहां से रूखसत हो गए। तेजप्रताप यादव ने पार्टी नेता श्याम रजक पर अपनी बहन मीसा भारती को गाली देने का आरोप लगाया है।

Lalu Prasad Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए दी। लालू रविवार को अपने घर की सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।