यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर

Yes Bank Scam: यस बैंक (Yes Bank)के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लंदन स्थित उनकी 127 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं।

यस बैंक का संकट सामने आने के कुछ दिनों बाद कपूर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और अन्य अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है। विवादास्पद रियल्टी फर्म दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉपोर्रेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के साथ कपूर और उनके परिजनों के संबंध के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि कपूर से रात भर पूछताछ की गई। जांच से जुड़े ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) को यस बैंक द्वारा दिए गए ऋणों के बारे में कपूर से पूछताछ की जा रही है।"