यूपी खबर

UP News: जल्द ही इस विस्तार को मूर्त रूप दिया जा सकता है। खबर है कि यूपी कैबिनेट में सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सपा छो़ड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दारा सिंह को भी यूपी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। दूसरे कार्यकाल में अब तक योगी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है।

Atiq Ahmed News: कोर्ट ने गत सुनवाई में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को उचित फैसला लेकर 10 अक्टूबर को रिपोर्ट सपने को कहा था। उधऱ, अब कल यानी की 10 अक्टूबर पर एक बार फिर से इस पूरे मुद्दे पर सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट में पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हिरासत में दोनों बच्चों के पिता की मौत हो गई थी।

One Nation One Election: सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। इस अभिनव पहल के लिए मैं देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।''

यूपी एटीएस ने अपनी तरफ से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सीमा पार से बड़ी संख्या में रोहिंग्या उत्तर प्रदेश में घुसपैठ कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। एटीएस ने बताया कि आगामी दिनों रोहिंग्याओं के विरोध में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने गाजीपुर कोर्ट की ओर से सुनाए गए सजा पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन आज इलाहबाद कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर गाजिपुर की एमपी/एमएल कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले को बरकरार रखा है।

इसके अलावा उसने अपने कई दोस्तों के मन में भारत के खिलाफ नफऱत का जहर बोकर उन्हें भी आईएसआई के लिए काम करने के प्रति प्रेरित किया। यूपी एटीएस की पूछताछ में उनसे यह बात कबूला है कि उसने अपने कई दोस्तों को आईएसआई का एजेंट बनवाने में मदद की।

Bareilly: जैसे ही ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सीएमओ (स्वास्थ्य निदेशक) को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी के तहत 4 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया, जिन्होंने हॉस्पिटल जाकर मामले की जांच की। इस जांच में डॉक्टर और पूरे स्टाफ के साक्ष्य लिए गए हैं। साथ ही, बच्चे के परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है और एम खान हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

Umesh Pal Murder: खबर है कि गुड्डू बमबाज के सौतेला बेटे आबिद को गिरफ्तार किया गया है। विस्फोटक अधिनियम के तहत आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। आदिब भी अपने पिता गुड्डू बमबाज की तरह बमबाज ही है। वो भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सबसे संवेदनशील सूबों में शुमार उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपनी नई टीम का ऐलान कर सकती है और आज आखिरकार पार्टी के प्रदेश अध्य़क्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी की इस नई टीम में जहां कुछ लोगों का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कुछ नए चेहरों को जगह भी दी गई है।

Ramcharitmanas Row: ज्ञात हो कि ओबीसी महासभा के कुछ सदस्यों ने रामचरितमानस की प्रतियां सारेआम फाड़ी और जलाई थी। जिसके बाद आज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।