यूपी गवर्नमेंट

UP News : यूपी आईटी एंड इलेक्ट्रानिक के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए दूसरे राज्यों में भटकना न पड़े इसके लिए एक सिटीजन इंगेजमेंट पार्टनर प्रोग्राम पर काम किया जा रहा है। इसके माध्यम से विभिन्न जिलों में सेमिनार और बैठकों के जरिये स्टार्टअप स्थापित करने वाले युवाओं को निजी निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

UP News : साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज व एयर कनेक्टिविटी के साथ जब विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनना प्रारंभ होगा तो उसमें शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बेहतरीन केंद्र के रूप में विकसित कर नौजवान को आगे बढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। समीक्षा बैठक में चारों जनपदों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्ता में आमजन से जुड़ी सुविधाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Yogi Government :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें। उन्होंने इन आयोजनों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।  सचिव की ओर सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था, ध्वनि आदि व्यवस्थाओं की पूरी तरीके से तैयारी रखें।