राजनाथ सिंह

Loksabha 2024 BJP List: बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत इस घोषणा से हुई कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने 'एक बार फिर मोदी सरकार' के नारे पर जोर दिया. भाजपा ने 16 राज्यों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की 51, असम की 11, छत्तीसगढ़ की 11 और दिल्ली की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

Loksabha Elections 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी,अण्डमान और निकोबार की सीटों पर चर्चा की। चुनाव समिति की बैठक से पहले त्रिपुरा का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा गया था, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य की सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई।  इस तरह 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर विचार-विमर्श किया गया है।

Rajnath In BAPS Temple: मंदिर के संचालन और सामुदायिक पहल में योगदान देने वाले स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करने से पहले गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान स्वामीनारायण के किशोर रूप, श्री नीलकंठ वर्णी महाराज के अभिषेक में हिस्सा लिया।

UP: उन्होंने कहा कि वृंदावन में विदेशी भगवान के दर्शन करते हैं और रम जाते हैं, अधिकांश यहां बस जाते हैं। यहां शांति की अनुभूति होती है। उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी की भक्ति करके वृंदावन में शांति मिलती है। यहां रिक्शा वाला भी राधे- राधे बोलता है।

Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: भजन लाल शर्मा सांगानोर से विधायक हैं। वो बीजेपी में महामंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास 36 साल का राजनीतिक अनुभव है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से की थी।

New Chief Minister of Rajasthan: मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यावाद करना चाहता हूं... मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान के सारे विधायक है.. हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे।"

दिल्ली में शुक्रवार को भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक हुई। इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। अमेरिका की तरफ से वहां के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री जस्टिन लॉयड इस अहम बैठक का हिस्सा बने।

वहीं, इस बीच लोकसभा टीवी की स्क्रीन पर बिधूड़ी की बदजुबानी के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री डॉ रविशंकर प्रसाद हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर अभी जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए डॉ हर्षवर्धन ने अब ट्विटर पर सफाई दी है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे प्रकाश सिंह बादल की याद आती है। अकाली दल हमारे गठबंधन में नहीं है। राजनाथ ने कहा कि वो नहीं जानते कि आखिर किन कारणों से अकाली दल अलग हुआ। रक्षा मंत्री ने जनसभा में कहा कि हम जिसे साथ लाते हैं, उसका पूरा सम्मान करते हैं। उनको दिल से दूर भी नहीं करने की बात उन्होंने कही।

Rajnath Singh : आज अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन भारत दौरे पर आए, जहां उनकी मुलाकात उनके समकक्ष केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई। दोनों के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में द्विपक्षीय वार्ता हुई। अब इस वार्ता का आगामी दिनों में क्या नतीजा निकलकर सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest