राज्यपाल कलराज मिश्र

PM Narendra Modi Rajasthan Visit: वहीं इस दौरान पीएम मोदी कुछ ऐसा करते है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दरअसल सीएम गहलोत के भाषण शुरू होने के बाद भी लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहते है। इसके बाद पीएम मंच से ही लोगों को शांत करने की कोशिश करते है। वो मंच से ही जनता को शांत रहने का इशारा करते है।

Rajasthan temple priest murder : एक ओर जहां राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना के बाद इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं इसी बीच पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र को 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल को लेकर बात की है। गहलोत ने कहा, 'मैंने कल प्रधानमंत्री के साथ बात की और उन्हें राज्यपाल के व्यवहार के बारे में बताया। मैंने उनके साथ उस पत्र के संबंध में भी बात की जो मैंने उन्हें सात दिन पहले लिखा था।'

राजस्थान भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन में लिखा 'मुख्यमंत्री द्वारा 24 जुलाई को जिस प्रकार अपने दल के लोगों को उत्प्रेरित करते हुए राजभवन घेरने की धमकी एवं उस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा राजभवन को सुरक्षा प्रदान करने की असमर्थता व्यक्त की, यह IPC की धारा 124 का स्पष्ट उल्लंघन है।'

मालूम हो राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि, मैं विधानसभा सत्र के बारे में एक्सपर्ट्स से चर्चा करूं, इससे पहले आपने सार्वजनिक तौर पर कहा कि जनता राजभवन का घेराव करेगी तब आपकी जिम्मेदारी नहीं होगी।

विधानसभा समीकरण के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को मिलाकर कांग्रेस के 100 विधायक अशोक गहलोत गुट पास हैं। भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों के समर्थन देने के बाद अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों का आंकड़ा 102 हो जाता है।