राज्यों में अलर्ट

चक्रवाती तूफान एम्फन अब सुपर साइक्लोन में तब्दील हो गया है। चक्रवात एम्फन बंगाल की खाड़ी में उठने वाला साल 2020 का पहला चक्रवात है। जिससे से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  ने 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात 'एम्फन' के तेज होने के बाद पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है। कल रात समुद्र की गहराई में हुई एक हलचल ने चक्रवाती तूफान को तेज करने का कार्य किया और अब यह 20 मई को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है। हालांकि, अभी भी वैज्ञानिक इसकी ट्रेजेक्टरी का अध्ययन कर रहे हैं।

भारत मौसम विभाग ने शनिवार को अनुमान जाहिर किया है कि बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन अगले 12 घंटों में तेजी के साथ चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और इसके बाद 24 घंटों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।