रावण

अब शिवसेना दो खेमों में बंट चुकी है, तो इन खेमों के नेता एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे पिछले साल की तरह इस साल भी अपनी-अपनी दशहरा रैली में एक-दूसरे पर चुन-चुनकर वार करते नजर आए। एक की रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में थी, तो दूसरे ने आजाद मैदान में समर्थकों का जमावड़ा लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस बीच रावण का पुतला काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

इंदौर में योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर पहले ही हमले होते रहे हैं। योगी ने कहा कि सनातन शाश्वत है और इस पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता। योगी ने कहा कि पौराणिक काल से सनातन पर हमले हुए, लेकिन कोई इसे खत्म नहीं कर सका।

गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी कई बार अपने ऐसे ही बयानों से वो चर्चा में रहे हैं। बीते दिनों राजेंद्र गुढ़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अफसरों से कहा था कि उनके इलाके में सड़कों को कटरीना कैफ के गालों को तरह बनाना होगा। और भी विवादित बयान वो दे चुके हैं।

K Kavitha: अभी तक बीजेपी की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि के कविता से पूछताछ जारी है। यह पूछताछ कथित शराब घोटाला मामले में हो रही है।

मोदी के खिलाफ बोल बिगड़ने का ये पहला मामला नहीं है। गुजरात में सीएम रहते सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। इसके बाद राहुल गांधी ने उनके लिए खून का दलाल और चौकीदार चोर है का नारा दिया था। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को चायवाला और नीच तक कह दिया था।

Gujarat Election 2022: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर खड़गे का हमला बोला है। अमित मालवीय ने कहा कि, कांग्रेस गुजरात के बेटे का अपमान करती है। कभी मौत का सौदागर बताती है, कभी रावण बताती है। हार के डर कांग्रेस बौखला गई है।

उधर, टीआरएस के सुप्रीमो और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मोदी के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का एलान कर दिया। टीआरएस की ओर से कहा गया कि मोदी के कार्यक्रमों में राव नहीं जाएंगे। चंद्रशेखर राव ने दरअसल पिछले कुछ महीनों से बीजेपी विरोध शुरू किया है।

मनोज मुंतशिर अपनी सफाई में कह रहे हैं कि जितने भी बुरे लोग थे, रावण उनमें सबसे बुरा था। अगर उसका चरित्र फिल्म में किसी इस्लामी आक्रांता जैसा लग रहा है, तो उसमें कोई हर्ज नहीं है। मनोज मुंतशिर की ओर से ये सफाई भी लोगों को हजम नहीं हो रही। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने जमकर फटकार लगाई है।

इसके अलावा विजयादशमी के मौके पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवास पर पूजा अर्चना भी की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपने आवास में पूजा अर्चना की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी।