रेखा गुप्ता

इससे पहले 2 बार मेयर का चुनाव कराने के लिए एमसीडी सदन की बैठक हुई, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच मचे हंगामे की वजह से दोनों बार सदन को बिना मेयर चुने ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। माना ये जा रहा है कि आज भी एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हो सकता है।

Delhi Mcd Mayor Election: आज 6 जनवरी को मेयर (Mayor) के लिए चुनाव होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तैयारी में है। इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने ईस्ट पटेल नगर वार्ड से पार्षद शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।

Who is Rekha Gupta: इसी बीच अगर मेयर पद के लिए होने जा रहे चुनाव की बात करें, तो आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी तो अपना प्रत्याशी काफी पहले ही उतार चुकी थी। वहीं, बीजेपी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। उधर, बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है।