रेप और हत्या

उत्तरी दिनाजपुर की घटना पर सियासत पहले से ही गरम है। ऐसे में लड़की के शव को घसीटने की घटना सामने आने के बाद माहौल और गरमाने की आशंका है। शुक्रवार को भी एक वीडियो आया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि कथित रेप और हत्या की शिकार लड़की के परिजनों को बंगाल पुलिस ने पीटा और लात तक मारी।

हजरत अली ने मीडिया के कैमरे पर अपना गुनाह भी मान लिया। हजरत ने कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई है। पुलिस ने हजरत पर रेप की कोशिश और हत्या का केस दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस मामले में और लोग तो शामिल नहीं हैं।

अंकिता के बाद दुमका में ही एक आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। आरोप है कि उससे रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में जब हेमंत सोरेन से मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने फिर असंवेदनशील बयान दे दिया। इसी से लोग भड़क गए। उन्होंने हेमंत सोरेन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

काफी पहले सपा के तत्कालीन प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी रेप करने वालों को ये कहकर फांसी देने का विरोध किया था कि ‘लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं।’ वहींं, कर्नाटक में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि अगर रेप होते नहीं रोक सकती, तो पीड़ित को इसका मजा लेना चाहिए।