लड़ाकू विमान राफेल

अंबाला एयरबेस पर आयोजित समारोह में आज यानी 10 सितंबर को लड़ाकू विमान राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। इस दौरान सर्वधर्म पूजा भी हुई और पानी की बौछारों से राफेल को सलामी दी गई। इस भव्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शामिल हुए।

इस अवसर पर फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व भारत(India) में फ्रांस(France) के राजदूत इमैनुएल लेनिन, वायु सेना प्रमुख एरिक ऑटेलेट, फ्रांसीसी वायु सेना के उप प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) को अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase) में तैनात किया गया है। एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) ने अंबाला में उड़ने वाले कबूतरों को राफेल के लिए खतरा बताया है। जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है।

फ्रांस के शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से रवाना हुए ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना एयरबेस पर पहुंचेंगे।