शेयर बाजार टूटा

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार रिकवरी आई और सेंसेक्स 1862 अंकों की तेजी के साथ 28536 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 517 अंकों की तेजी के साथ 8318 पर बंद हुआ। कोरोना के प्रकोप से मची तबाही से उबरने के लिए भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की सरकारों द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीदों से शेयर बाजारों में तेजी लौटी है

सुबह 9.40 बजे तक सेंसेक्स 2775 अंक टूटकर 27,140 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ़्टी भी थोड़ी ही देर में 7,941 तक पहुंच गया। करीब 860 शेयरों में गिरावट है, सिर्फ 90 शेयरों में तेजी देखी गई।