साइ इंग वेन

इस बीच, ताइवान की सेना की तरफ से आज सुबह बताया गया कि चीन के 16 के करीब लड़ाकू विमानों ने उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया है। ताइवान ने हालात को देखते हुए अपनी सेना और वायु सुरक्षा डिवीजन को हाई अलर्ट पर रखा है। चीन ने पिछले साल भी ताइवान के इर्द-गिर्द जमकर युद्धाभ्यास किया था।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता येन यू शियेन ने पत्रकारों को बताया कि चीन के सैन्य अभ्यास की वजह से उसके यहां से विमानों की उड़ान और बंदरगाहों में जहाजों के आने और जाने में मुश्किल खड़ी हो रही है। इसकी वजह चीन की तरफ से दागी जा रही मिसाइलें हैं।

ताइवान के मसले पर चीन और अमेरिका के बीच टकराव और गंभीर रूप लेता दिख रहा है। इसकी वजह अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी का ताइपे दौरा है। चीन ने इस दौरे का नतीजा भुगतने की धमकी दी है।