सारण जहरीली शराब कांड

जगदानंद ने नीतीश को पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह का नाम लेकर उदाहरण भी दिया। बता दें कि विश्वनाथ प्रताप सिंह रक्षा मंत्री थे। जब पीएम राजीव गांधी की सरकार पर बोफोर्स घोटाले का आरोप लगा, तो विश्वनाथ प्रताप सिंह ने इसी मुद्दे पर रक्षा मंत्री का पद और कांग्रेस छोड़ दी थी।

सारण में हुई जहरीली शराब कांड में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तमाम अन्य की आंखों की रोशनी चली गई है। सीएम नीतीश कुमार से पीड़ितों के घरवालों को मुआवजा देने की मांग बीजेपी कर रही है। वहीं, नीतीश ने कहा है कि मुआवजा नहीं देंगे क्योंकि ये उदाहरण है कि अगर शराब पीओगे, तो मरोगे।

सारण में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे बीजेपी को नीतीश कुमार पर हमला करने का बड़ा मौका मिला है। बीजेपी लगातार नीतीश को घेर रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि साल 2016 में गोपालगंज में जब जहरीली शराब कांड हुआ था, तब नीतीश ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया था।