सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस

Punjab: NIA लगातार सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी लेकिन इस बार एजेंसी ने काफी घंटों तक पूछताछ की है।

जानकारी के मुताबिक अफसाना के बैंक खातों और विदेश में हुए शोज की जांच भी की जा रही है। इस मामले में पहली बार अफसाना को पूछताछ के लिए किसी एजेंसी ने तलब किया था। अफसाना ने जानकारी दी है कि वो आज दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस मुद्दे पर कुछ बातें अपने फैंस से शेयर करेंगी।

Sidhu Moosewala: कपिल पंडित ने सभी को लॉजिस्टिक मुहैया करवाता था। कपिल पंडित भी कुख्यात अपराधी है उसके ऊपर हत्या और फिरौती के दर्जनों केस दर्ज है। कपिल पंडित का गैंग राजस्थान में काम करता है। जानकारी के लिए बता दें कि मूसेवाला मर्डर केस में अबतक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Sidhu Moosewala Murder Case: जानकारी के अनुसार, सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है जिसमें उसका नाम तिलक राज टुटेजा लिखा  हुआ है। इसके अलावा पासपोर्ट में पिता का नाम भीम सेन लिखा है। जबकि पता घर नंबर330 ब्लॉक एफ3 संगम विहार दिल्ली लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि सिदूध मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेने शुरू किया था।