सीबीआई की छापेमारी

Raid: सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उस कार्यकाल के दौरान बीमा से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि फाइलों की मंजूरी के बारे में जानकारी लेने तब के भाजपा महासचिव राम माधव भी राजभवन आए थे। इसी के सिलसिले में जीरो टॉलरेंस नीति के भ्रष्टाचार पर चाबुक चलाने वाली सीबीआई अब कार्रवाई कर रही है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "पीएनबी और अन्य बैंकों को हुए 787.25 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में एजेंसी की कई टीमें आरोपियों के दिल्ली और नोएडा के ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं, इनमें मोजर बेयर सोलर लिमिटेड (एमबीएसएल) के निदेशक दीपक पुरी, रतुल पुरी और अन्य शामिल हैं।"

Latest