सुरेश खन्ना

UP Cabinet Decision: कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पारित हुए प्रस्तावों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण व नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) द्वारा नोएडा की तर्ज पर एक नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप को विकसित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।

Uttar Pradesh: सपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने विधानमंडल दल के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया पर अंकुश लगाने की मांग की थी। उनके बयान पर प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। मीडिया पर रोक लगाना ठीक नहीं होगा, न तो मीडिया के लिए और न ही हमारे लिए।

इस बजट के 6 लाख करोड़ पार करने की संभावना है। इस लिहाज से ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रावधान होगा। इससे पहले पिछला बजट साढ़े 5 लाख करोड़ का पेश किया गया था। माना जा रहा है कि इस बजट के जरिए बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र के वादों में से कई को पूरा करेगी।