सूरत कोर्ट

Rahul Gandhi Defamation Case: गौरतलब है कि साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर बेतुका बयान दिया था। जिसके बाद भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय पर अपमान करने का आरोप लगाया था और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया था। 

राहुल गांधी पर मोदी सरनेम की मानहानि का केस गुजरात के पूर्व मंत्री और विधायक पूर्णेश मोदी ने किया था। साल 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक रैली में कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों हैं। उन्होंने ललित मोदी, नीरव मोदी और पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिए थे।

Rahul Gandhi : राहुल गांधी की इस याचिका पर सुनावी के बारे में बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट में राहुल के वकील चीमा ने कहा कि केवल पीड़ित व्यक्ति ही शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही राहुल के वकील ने ये भी कहा कि, 'मेरा (राहुल का) बयान अपमानजनक नहीं है, जब तक उसे संदर्भ से अलग ना पेश किया जाए, बाल की खाल निकालकर इसे अपमानजनक बताया गया। क्या सिर्फ पीएम मोदी को लेकर मुखर होने की वजह से मेरे ऊपर इतना कठोर ट्रायल किया गया है ?

Rahul Gandhi Disqualified: आज सोमवार 3 अप्रैल को सजा के ऐलान के 11 दिन बाद राहुल गांधी कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी अकेले कोर्ट नहीं जाएंगे। उनके साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

Congress: बात हम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करें तो वो इस वक्त कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं। हाल ही में सूरत जिला अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें 30 दिनों की जमानत भी दी है।

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सजा पर ट्वीट कर लिखा,कायर, ''तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ED, पुलिस भेजती है, राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम Higher Court में अपील करेंगे।''