हिंडेनबर्ग रिपोर्ट

गौतम अडानी ने कहा कि भारत के शेयर बाजार की मार्केट कैपिटलाइजेशन 2050 तक 40 खरब डॉलर के पार चला जाएगा। गौतम अडानी ने शेयरधारकों को ये भरोसा भी दिलाया कि ग्रुप बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि 2023 के वित्तीय वर्ष में ऑपरेशन और वित्तीय नतीजे बताते हैं कि ग्रुप के कस्टमरों की संख्या में इजाफा हुआ है।

उधर, भारत सरकार ने अदानी मामले से पल्ला झाड़ लिया है और रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से अदानी ग्रुप की कंपनियों को दिए गए कर्ज की जानकारी जुटा भी ली है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि अदानी का संकट किसी भी बैंक पर भारी नहीं पड़ने वाला है।

अडानी ग्रुप के बारे में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट से शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर धड़ाधड़ बिक रहे हैं। इससे गौतम अडानी सोमवार को दुनिया के तीसरे नंबर के उद्योगपति से 9वें नंबर पर जा पहुंचे। शेयर बाजार में हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के असर की वजह से 11 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

Latest