Aftab Poonawalla

Shraddha Murder Case: बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब से तिहाड़ जेल में नार्को टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट लिया। दोनों ही टेस्ट में आरोपी आफताब ने एक जैसी जवाब दिए है। इसके अलावा आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन मुंबई के समंदर में फेंकने की बात भी काबूली है। हालांकि पुलिस अभी श्रद्धा का मोबाइल फोन ढूढ़ने में सफल नहीं हो पाई है।

Shraddha Murder Case: इससे पहले आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाने से पहले उसे जलाया था, ताकि उसकी शिनाख्त ना की जा सकें, लेकिन पुलिस के लिए मामले में सबूतों को जुटाना अब अहम हो चुका है।

Shraddha Murder Case: दरअसल, श्रद्धा ने पिता ने आशंका जताई है कि श्रद्धा के मारने की साजिश में आरोपी के परिजन भी शामिल हो सकते हैं। श्रद्धा के पिता ने इसके तर्क देते हुए कहा कि आखिर क्यों हत्या के एक पहले ही आफताब के परिजन मुंबई वसाई में जाकर रहने लगे थे।