Agnipath protests

Agneepath Scheme: प्लास्टिक इंडस्ट्री के शीर्ष संगठन प्लास्टइंडिया फाउंडेशन (PlastIndia Foundation) ने अग्निवीरों को नौकरी में वरीयता देने की बात की है। प्लास्टइंडिया फाउंडेशन ने कहा कि, सेना में 4 साल की सर्विस देने वाले अग्निवीरों में से करीब 01 लाख लोगों को अकेले प्लास्टिक इंडस्ट्री नौकरी दे सकता है। संगठन ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए एक बयान भी जारी किया।

Agneepath Scheme: दरअसल, अग्निपथ योजना को लेकर युवा इसलिए आक्रोशित हैं, क्योंकि उन्हें इस बात को लेकर आशंका है कि आखिर चार वर्ष बतौर अग्निवीर सेना में काम करने के बाद उनके पास रोजगार के रूप में क्या साधन रहेंगे? इसके बाद तो फिर उन्हें रोजगार के लिए दर-दर भटकना करना होगा।