AIFF

FIFA: इसमें बैंगलोर एफसी की टीम और जमशेदपुर एफसी आपस में भिड़ेगे। फीफा ने एआईएफएफ को अगस्त महीने की शुरुआत में ही थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को लेकर सस्पेंशन करने की वार्निंग दी थी। लेकिन अब उसने बयान में कहा कि ये सस्पेंशन का निर्णय सभी की सहमति के बाद लिया गया है

AIFF FIFA News: आपको बता दें कि फीफा ने अगस्त की शुरुआत में ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को थर्ड पार्टी की दखलअंदाजी को लेकर निलंबित किये जाने की चेतावनी दी थी। अब फीफा ने अपना बयान जारी कर बताया है कि सभी की सहमती के बाद ये फैसला लिया गया है।

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दे दी है। यह फैसला एएफसी महिला फुटबाल समिति की बैठक में लिया गया।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ, एआईएफएफ ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि बोलियां नई दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से आमंत्रित की गई है।

चुन्नी गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे और वह बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे।