आपको बता दें कि पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे। वहां वह राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जब 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे उसी के बाद से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
वहीं इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और अभय वर्मा को भड़काऊ भाषण देने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
वारिस पठान ने बिना नाम लिए कहा कि ‘100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (हिंदू) भारी पड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। वारिस पठान के इस बयान के बाद राजनीति गरम हो गई है।
घृणा पैदा करने वाले इस बयान पर मुस्लिम मौलवियों का कहना है कि हिंदू मुसलमान के साथ खड़ा है और मुसलमान हिंदू के साथ खड़ा है। इस तरह की विचारधाराओं से देश को नुकसान होगा।
इसी तरह दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा लहराया। हज़ारों की संख्या में लोग ध्वजारोहण के लिए एकत्रित हुए। ध्वजारोहण के लिए एक अलग से मंच बनाया गया था। शाहीन बाग में हज़ारों लोगो ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गया।