Alpesh thakor

Who is Bhupendra Patel: 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेद्र पटेल घाटलोडिया से विधायक बने थे। हालांकि, गत विधानसभा में ही उनके मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन विजय रुपाणी के नाम मुहर लगी। इसके साथ ही इस बार के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने भारी मतों से जीत हासिल की है।

गुजरात विधानसभा के वोटों की गिनती भी आज होगी। यहां बीजेपी पिछले 27 साल से सरकार में है। उसे कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है। यहां जानिए गुजरात विधानसभा चुनाव के पल-पल के नतीजे और अपडेट।

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। आज इन सीटों के नतीजे आने हैं। इन नतीजों के साथ ही तमाम बड़े और चर्चित नामों की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। इन चर्चित और प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और आम आदमी पार्टी (आप) का सीएम चेहरा इसुदान गढ़वी भी हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर में कुल 23976670 वोटर आज अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 12433362 पुरुष और 11542811 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 497 ट्रांसजेंडर वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले दौर में तमाम बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर में कुल 23976670 वोटर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 12433362 पुरुष और 11542811 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 497 ट्रांसजेंडर वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले दौर में तमाम बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के अलावा रिवाबा जडेजा और मधु श्रीवास्तव भी हैं। हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर के साथ इसुदान गढ़वी और गोपाल इटालिया भी चुनाव लड़ रहे हैं।

सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह विभाग देख रहे हर्ष सांघवी, दिलीप ठाकोर, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जीतू चौधरी, ईश्वर पटेल, संगीता पाटिल, जयेश राडाडिया नरेश पटेल, जगदीश पांचाल और शंकर चौधरी के टिकट भी पक्के हैं। इसके अलावा कुछ और नाम भी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में तय हुए हैं।

Alpesh Thakor : अल्पेश ठाकुर ने गुजरात कांग्रेस के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें कहा गया था कि कि हम उधार का नेता लेकर आए थे और वह चला गया। अल्पेश ठाकुर के अनुसार 'गुजरात कांग्रेस का यह बयान मुझे केंद्र में रख कर दिया गया था।'