Amritpal Singh News

Amritpal: गौरतलब है कि फरार होने और गिरफ्तार होने के बाद किरणदीप और अमृतपाल की ये पहली मुलाकात है। अमृतपाल काफी समय से पुलिस को धोखा दे रहा था, कभी पंजाब, कभी हरियाणा तो कभी उत्तराखंड में होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी लेकिन 23 अप्रैल को खुद अमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

Amritpal Singh Arrested: इसके बाद उसे परिवार के हाथों सौंप दिया गया। हालांकि, इससे पहले भी किरणदीप कौर से पूछताछ की जा चुकी थी। यूके में अमृतपाल और किरणदीप कौर की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने फरवरी माह में शादी रचा ली थी। इसके बाद दोनों में खालिस्तानी आंदोलन को नई उड़ान देने में जुट गए।

Amritpal Singh: इस ऑडियो संदेश में अमृतपाल ने कहा, कल जारी किए वीडियो मैसेज को लेकर भ्रामक फैलाने की कोशिश की जा रही है। मैंने वीडियो पुलिस के दवाब में कतई नहीं बनवाया है, मैनें एक वक्त का खाना नहीं खाया था और कमजोरी के कारण ऐसा लग रहा था।

Amritpal Singh Surrender news: बता दें कि इससे पहले भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए पंजाब पुलिस के सामने कुछ शर्तें सामने रखी है। उसने पंजाब की जेल में रखने के साथ-साथ पुलिस कस्टडी में पिटाई नहीं की जाए। इसके अलावा उसे गिरफ्तार नहीं बल्कि सरेंडर के तौर पर देखा जाए।

Amritpal Singh Surrender news: 12 दिनों से फरार चल रहा अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले 4 लिए शर्त रखी है। उसमें पहली शर्त ये है कि उसे पंजाब की ही जेल में रखा जाए। किसी दूसरी राज्य की जेल में ना रखा भेजा जाए। दूसरी शर्त जेल या पुलिस कस्टडी में भगोड़े अमृतपाल सिंह की पिटाई नहीं की जाए।

Amritpal Singh: जारी वीडियो में दिख रहा है कि नीली पगड़ी धारण किए लोग हथियार लेकर जंगलों में निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लगभग सभी लोगों के हाथों में हथियार हैं और वो किसी चीज पर निशाना लगा रहे हैं।

Amritpal Singh: एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने अमृतपाल के भागने को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि जब पुलिस की टीम पीछा कर रही थी तो ये वहां से भागकर गुरुद्वारे में छिप गया था।

Amritpal Singh: बता दें कि अमृतपाल के ISI से लिंक और विदेशी फंडिंग को लेकर पुलिस किरणदीप कौर के खातों की जांच भी कर रही है। किरणदीप यूके की रहने वाली है उसके आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल की मेंबर भी रह चुकी है।

Amritpal Singh: प्रत्यर्पण का मतलब होता है लौटाना। किसी देश द्वारा किसी अपराधी को उसके मूल देश लौटाने की प्रक्रिया को ही प्रत्यार्पण कहा जाता है। इसके लिए विभिन्न देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि की जाती है। बता दें कि वर्तमान में भारत की 48 देश प्रत्यर्पण संधि है, जिसमें अधिकांश यूरोपीय देश शामिल हैं।

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के हलफनामे के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई विगत 18 मार्च को शुरू की गई थी। इसके लिए पुलिस ने अपना नाका भी तैयार कर लिया था। उसी समय अमृतपाल की गाड़ियों का काफिला वहां से गुजरा था। अमृतपाल खुद मर्सिडीज में मौजूद था और उसके साथी दूसरी गाड़ियों में मौजूद था।