बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने पशु तस्करी के आरोपों में घिरे टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली थी। उनकी गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने कथित रूप से राजनीति से भी प्रेरित बताया था। ध्यान रहे कि कथित रूप से विगत दिनों टीएमसी नेता को उपरोक्त प्रकरण में सीबीआई की तरफ से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था।
अनुब्रत को सीबीआई ने बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन अनुब्रत ने खुद को बीमार बताकर 2 हफ्ते का वक्त मांगा था। जिसके बाद आज उनको जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने इस आरोप में अनुब्रत के सुरक्षाकर्मी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने सोमवार को आसनसोल के कोर्ट में पशु तस्करी के मामले में चौथी चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें अनुब्रत के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन समेत 11 लोगों को आरोपी बताया गया है। 40 पेज की चार्जशीट में बताया गया है कि सैगल ने पशु तस्करों से रकम लेकर अनुब्रत तक पहुंचाने का काम किया।
बड़ी तादाद में रकम बरामद होने के बाद टीएमसी नेता और ममता की सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी ईडी की गिरफ्त में आए थे। अब पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC का एक और बड़ा नेता पशु तस्करी के मामले में फंसता दिख रहा है। टीएमसी के इस नेता का नाम अनुब्रत मंडल है।