Atiq Ahmad

Atiq Ahmed Poster: प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर पत्रकारों के भेष में आए तीनों आरोपियों ने अतीक और अशऱफ पर 16 राउंड फायरिंग की थी। तीनों आरोपी अशरफ और अतीक पर तब तक गोली चलाते रहे, जब तक कि उनकी मौत सुनिश्चित नहीं हो गई ।

बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है, वो अतीक जी का जनाजा नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था जनाजा है। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी या उनकी पार्टी की अपराधियों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने तेजस्वी को तेजस्वी जी कहकर संबोधित किया है, उसे लेकर वे अब सवालों के घेरे में आ चुके हैं। इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रवक्त निखिल आनंद ने भी निशाना साधा था।

अतीक ने मौत से पहले कहा था कि शाइस्ता कहां है, ये उसे पता नहीं है। अतीक की मौत के बाद अफवाह उड़ी थी कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब शाइस्ता को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस और यूपीएसटीएफ का पूरा फोकस उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी पर है। उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। गुड्डू को ट्रैक किया जा रहा है। वो अतीक गैंग का सबसे खतरनाक अपराधी माना जाता है।

3 हत्यारों ने फायरिंग कर अतीक और अशरफ को मार डाला था। अतीक पर 104 तो अशरफ पर भी दर्जनों गंभीर मामलों के केस थे। लेकिन विदेशी मीडिया को अतीक और अशरफ में खतरनाक माफिया और बदमाश नहीं दिख रहे। भारत विरोधी दुष्प्रचार करने में सबसे आगे रहने वाले विदेशी मीडिया को अतीक में सिर्फ पूर्व सांसद दिखा है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 बदमाशों ने हत्या कर दी। इस मामले में सियासत गरमाई हुई है। नेता पक्ष और विरोध में बयान दे रहे हैं, लेकिन अतीक और अशरफ की हत्या पर आम लोग क्या सोचते हैं? इस सवाल का जवाब एबीपी न्यूज और सी वोटर के एक सर्वे में मिला है।

हत्या के ठीक पहले धूमनगंज थाने के पुलिस अतीक और अशरफ को कसारी-मसारी कब्रिस्तान के पास के जंगल ले गई थी। बताया जा रहा है कि अतीक ने वहां से 2 पिस्टल और 58 कारतूस बरामद कराए थे। वहां से सीधे दोनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। अब अतीक का आखिरी वीडियो नए सवाल पैदा कर रहा है।

खबर के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को ये भी पता है कि पंजाब के किन तस्करों के जरिए अतीक अहमद पाकिस्तान से आए हथियार मंगाता था। अखबार ने ये भी जानकारी दी है कि गुड्डू मुस्लिम 2022 में झांसी गया था। वो 5 और लोगों के साथ वहां कई दिन रुका था। इनके आतंकी होने का शक पुलिस को है।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। भारी सुरक्षा के बीच दोनों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। कब्रिस्तान के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया था। बिना प्रमाणपत्र के किसी को भी कब्रिस्तान में जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

अब ओवैसी ने एक बार फिर से असद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच होगी। लेकिन मेरा मानना है कि तथाकथित एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। उमेश पाल और राजू पाल की हत्या कर दी गई, हमारी हमदर्दी है।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31