ayodhya news

CM Yogi In Pran Pratishtha : उन्होंने कहा कि आज घर-घर में भगवान राम का नाम लिया जा रहा है और राम का जीवन हमें अनुशासन सिखाता है। भारतीय समाज ने भी आत्म-अनुशासन की अवधारणा को अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या का भी विकास हो रहा है और एक समय था जब अयोध्या में हवाई अड्डा बनना एक सपना था, जो अब साकार हो रहा है।

Ramlala Photos After Pran Pratishtha : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर से गणमान्य लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे. प्रतिष्ठा समारोह मंदिर के गर्भगृह के अंदर केवल पांच व्यक्तियों के साथ हुआ, जिनमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल थे।

Ram Lalla Pran Pratishtha: सरकार ने कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऑफिस को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश का ऐलान किया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन कई राज्यों में छुट्टी करने का निर्णय लिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी का ऐलान किया है।

Ex-Pak Cricketer Danish Kaneria on Ram Mandir Inauguration: 'मेरे रामलला विराजमान हो गए हैं.. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने शेयर की भगवान राम की मूर्ति की तस्वीर, ऐसे जताई ख़ुशी

Ayodhya Ram Mandir: जानकारी के लिए बता दें कि भगवान रामलला की असली मूर्ति का वजन ज्यादा होने के चलते प्रतीकात्मक मूर्ति के साथ भ्रमण करवाया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि चांदी की मूर्ति को डोली में रखकर राम मंदिर परिसर में रामलला की मूर्ति का भ्रमण करवाया गया।

Ram Mandir Inauguration : इसको लेकर लेटर भी भेजा गया है। लेटर में विस्तार से लिखा गया है कि 22 जनवरी देश के लाखों करोड़ों लोगों के लिए आस्था का विषय है। लिहाजा इस दिन वर्षों के प्रतीक्षित सपने के पूर्ण होने का जश्न मनाने के लिए छुट्टी की जानी चाहिए।

UP: प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा भक्तोें और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी।

Iqbal Ansari Appeal To Muslim Community : उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि वह इस विवाद में शामिल नहीं हैं और इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न के संबंध में, अंसारी ने टिप्पणी की कि यह अयोध्या के लिए विशिष्ट मामला है, और सभी को परस्पर सम्मान के साथ रहना चाहिए। उन्हें इसमें भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उनके व्यक्तिगत संबंधों या पड़ोसियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें अकेले आमंत्रित किया गया है और वह अकेले ही इसमें शामिल होंगे।

Ayodhya News: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर योगी सरकार इस स्थली पर भी अनेक आयोजन भी कराएगी। यहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रामलीला, भजन-संकीर्तन, विशिष्ट कलाकारों की तरफ से अनेक कार्यक्रम व अनुष्ठान आदि का कार्यक्रम होगा। नव्य अयोध्या में इसकी पौराणिकता से योगी सरकार आम जनमानस को अवगत कराएगी। इसके लिए संस्कृति व पर्यटन विभाग के अधिकारी खाका तैयार कर रहे हैं।

UP: उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत देश और दुनिया से करीब 10 हजार मेहमान इसमें हिस्सा लेंगे। ऐसे में योगी सरकार कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।