Bageshwar Dham Row

नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान 11 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्याम मानव ने सनातन धर्म प्रचारक का अपमान किया। बता दें कि श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण पर आम जनता से छल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण छल करके पैसा कमाते हैं।

Bageshwar Dham Row: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मीडिया वाले से बात करते हुए कहा, ''जो अच्छा कार्य करेगा उसका हम समर्थन करेंगे। मैं राजीव गांधी को बहुत प्रेम करता था। अच्छा काम करने वालों में प्रेम करता हूं। वहीं इस दौरान पत्रकारों ने राहुल को लेकर प्रश्न किया तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य मुस्कुराते हुए कहते है कि राहुल गांधी तो पप्पू है।''

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में पाकिस्तान से भी लोग आ चुके हैं...भारत में तो अभी तक कई जगहों पर धीरेंद्र शास्त्री अपना दरबार लगा चुके हैं और कथा कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है।

महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाए थे। समिति ने चमत्कार साबित करने पर उन्हें 30 लाख रुपए देने की बात कही थी। जिसके बाद से ही विवाद बढ़ गया। धीरेंद्र कृष्ण पर तमाम विपक्षी नेताओं के अलावा ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी निशाना साधा था।

Bageshwar Dham Row: उन्होंने कहा, अध्यात्मिक प्रतिष्ठान महार्षि और साधु संत समाज की ओर से अन्य धर्मों मुस्लियम , कृश्यिचन, बौद्ध आदि में भी बहुत पाखंड शुरू है। और ऐसे दावे किए जाते है कि जमजम का पानी पिलाने से लाखों लोगों के कैंसर दूर हुए है। लाखों लोगों की किडनियां ठीक हुई है। ऐसा कोई चमत्कार या दावा करता है और वो सिद्ध करता है तो उसको हम 51 लाख रुपये का चेक देंगे।

Bageshwar Dham Row: बीते कुछ दिनों से 26 साल के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर शुरू हुई चर्चा आज नेशनल मुद्दा बन गया है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप भारत के बड़े चैनलों को खोलकर देखेंगे तो आपको हर जगह उनकी ही चर्चा देखने को मिलेगी। अब ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री नेशनल मुद्दा बन गए हैं कहना गलत नहीं होगा।

Latest