bbc documentary on modi

दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बीजेपी के सक्रिय सदस्य बिनय कुमार सिंह की अर्जी पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी), विकिमीडिया फाउंडेशन और इंटरनेट आर्काइव के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके प्रतिनिधियों को 11 मई को तलब किया है।

BBC Documentary: इससे पहले जामिया और जेएनयू में भी डॉक्यूमेंट्री को लेकर छात्रों द्वारा विरोध किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया था। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से बिजली गुल कर दी गई थी, ताकि डॉक्यूमेंट्री ना देख सकें। जिसके बाद छात्र ने लेपटॉम पर डॉक्यूमेंट्री देखते दिखे।

BBC Documentary: इससे पहले जेएनयू में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव की खबर सामने आई थी, जिसके बाद वामपंथी छात्रों ने विरोध में पैदल मार्च किया था। वहीं, मौजूदा समय में जामिया में जिस तरह की स्थिति है, उसे देखते हुए बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग के तय समय में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।

अनिल एंटनी ने मंगलवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने को सही ठहराया था। उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन बैन किए जाने का विरोध करने वालों पर सवाल उठाए थे।