Bhim Army

Chandrashekhar Azad: उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का जनसांख्यिकीय परिदृश्य विकसित हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में अनुसूचित जाति के मतदाताओं के लिए एक मजबूत भूमिका सुनिश्चित होगी।

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा के अंबाला की ओर रवाना हो गए थे। बता दें कि बीते दिनों चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीते 29 जून को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में सबकुछ विस्तार से बताया।

Nupur Sharma Case: गौरतलब है कि बीते दिनों सतपाल तंवर ने पैगंबर के बारे में टिप्पणी करने के लिए नूपुर शर्मा की जीभ काटने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, सतपाल ने नूपुर शर्मा के बारे में तमाम अश्लील शब्द भी कहे थे।  भीम सेना चीफ सतपाल तंवर के खिलाफ यूपी के कानपुर में भी मामला दर्ज किया गया था।

Hathras Case: हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस(Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। वहीं भीम आर्मी(Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर रावण भी पीड़िता के परिवार से गए थे।

Hathras scandal: इसके साथ ही खुलासे में यह भी कहा गया है कि वह शाहीन बाग (Saheen Bagh) के पीएफआई (PFI) के कार्यालय का सचिव भी था। उसके एक बैंक अकाउंट (Bank Account) से भारी मात्रा में पैसे का लेनदेन हुआ है। इसकी वजह से पुलिस अब इससे जुड़े बाकी के बैंक अकाउंट की भी तलाशी करनेवाली है। पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में भी है।

Bhim Army: आजाद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कांग्रेस(Congress) के प्रवक्ता गौरव वल्लभ(Gaurav Vallabh) ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि गांधीवादी दर्शन से रास्ता तय करना है। अहिंसा ही आपको अन्याय के खिलाफ लड़ाई जीतने में मदद करेगी।'

Hathras scandal: एक साथ हाथरस (Hathras) मामले में कई ऑडियो (Audio) और वीडियो क्लिप (Video Clip) वायरल हो गए हैं जिसने इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में हाथरस केस (Hathras Case) की लीक हुई ऑडियो बातचीत से पता चलता है कि राज्य में भाजपा (BJP) सरकार की छवि खराब करने के लिए राजनेता और मीडिया इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

Hathras scandal: योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने एक्शन में आकर इलाके के एसपी और डीएसपी को निलंबित कर दिया। योगी आदित्यनाथ की तरफ से स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया है कि इय मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि इस तरह की वारदात को अंजाम देने वालों को एक सबक मिले।

भीम आर्मी के एक जिला अध्यक्ष को गुरुवार देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर इशारे-इशारे में तंज कसा और कहा कि जो गलतियां हुई, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा। बहुजन समाज के लिए काम करना पड़ेगा। केवल भाषणबाजी से दलितों का भविष्य नहीं सुधर सकता है।

Latest