Brij bhushan sharan singh

Brij Bhushan Sharan Singh: यहां गौर करने वाली बात यह है कि इतने महीने बीत जाने के बावजूद भी बृजभूषण ने इस पूरे मामले को ऐसे वक्त में उठाया है, जब वर्तमान में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है और आगामी 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा होगी, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है।

WFI Membership Suspend: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित किया गया है। ऐसे में पहले से ही विवादों में घिरा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

WFI Elections: उधर, आपको बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके ऊपर ये आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है।

एनजीटी को शिकायत भेजी गई थी गोंडा के तीन गांवों में अवैध खनन हो रहा है। यहां खनन कर निकाले जा रहे खनिज को बेचा जा रहा है। खनिज ले जा रहे ओवरलोडिंग वाले ट्रकों की वजह से पुल और एक सड़क को नुकसान होने की भी शिकायत एनजीटी से की गई है। बृजभूषण को इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है।

दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि डिजिटल डिवाइस की फोरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। सीडीआर का विश्लेषण बाकी है। पुलिस का कहना है कि उसने बृजभूषण को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया, क्योंकि उन्होंने जांच में हिस्सा लिया और निर्देश माने। बृजभूषण को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया।

Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पत्रकार ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार का विरोध किया और सवाल पूछती रही लेकिन आप बृजभूषण शरण सिंह की विकृत मानसिकता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि उनकी गाड़ी के गेट पर महिला पत्रकार का हाथ भी दब किया था, लेकिन अपने अहंकार में चूर बृजभूषण को इसका तनिक भी बोध नहीं रहा।

पहलवानों ने पहले कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह पर अगर कार्रवाई न हुई, तो वे एशियाई खेलों में नहीं जाएंगे। पहलवानों का कहना था कि आंदोलन की वजह से उनकी प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ आंदोलनकारी पहलवानों की लंबी बैठक हुई थी।

आजतक के मुताबिक बलवंत सिंह यहां राजनीतिक चर्चा के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष लेता था। इस वजह से टोल प्लाजा पर तैनात हरियाणा और पश्चिमी यूपी के बाउंसरों ने उसे निशाना बनाया। फिर 50 रुपए की चोरी का आरोप लगाकर बलवंत सिंह को पीट-पीटकर मार दिया गया।

विनेश फोगाट ने जो कविता ट्विटर पर शेयर की है उसकी पंक्तियां देखिए। इसमें राजा को अंधा, गूंगा और बहरा बताया गया है। राजा के कानों पर भी पहरा होने की बात कही गई है। पुष्यमित्र उपाध्याय की इस कविता में अखबारों यानी मीडिया को बिका हुआ और सरकार को दु:शासन और शर्म न होने वाला बताया गया है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने में सबसे आगे ओलंपियन बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और ओलंपियन साक्षी मलिक हैं। तीनों पहलवानों ने समर्थकों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने धरना भी दिया। इसके बाद किसान संगठन भी पहलवानों के समर्थन में आए थे।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31

Latest