cars features and price

New Car Launch: इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने इस एसयूवी के लिए डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। भारतीय बाज़ार में आते ही इस कार की टक्कर टाटा पंच और मारुति इग्निस जैसी गाड़ियों के साथ होने की उम्मीद की जा रही है।

अगर इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो ये लुक और डिजाइन के मामले में, डिफेंडर 130 सबसे जबरदस्त होने वाला है। इसके अलावा इसमें 2+3+3 सीटिंग की अरेंजमेंट होने वाली है। हालांकि एसयूवी में बाकी के मॉडल्स की तरह ही व्हीलबेस होगा। इसके साथ ही रियर एक्सल की लंबाई को 340mm तक एक्सपैंड किया जाएगा, जिससे लोगों को कम्फर्ट अच्छी मिलेगी।