chandra grahan kab padega

शुक्रवार यानि आज (10 जनवरी 2020) को साल का पहला ग्रहण होगा। इस ग्रहण को यूरोप,एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा।ग्रहण काल की शुरुआत 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट से हो जायेगी और इसका मोक्ष या अंत 02:42( सुबह) पर 11 जनवरी को होगा।