China PLA

अमेरिकी सेना की पैसिफिक कमान के जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने भारत के 4 दिन के दौरे के बाद मीडिया से ये बात कही। सेना प्रमुख मनोज पांडेय से भी वो मिले। फ्लिन ने कहा कि जिस स्तर पर चीन गतिविधियां कर रहा है, उसे देखकर सबकी आंखें खुलनी चाहिए।

दरअसल इस बैठक में चीन(China) की बस एक ही रट थी कि वो भारत(India) के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को ठीक करना चाहता है। और इसलिए वो बार-बार यही कह रहा था कि, सीमा पर तनाव(Tension On LAC) को हल कर लिया जाएगा बाकी दोनों के बीच जो संबंध वो वैसे ही बरकरार रहने दिए जाएं।

सीमा विवाद के बीच भारत (India) ने चीन (China) पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल सेना के सूत्रों के हवाले से खबर है कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता 5 युवकों को चीन शनिवार यानी 12 सितंबर को भारत को सौंपेगा।