cm dhami

इसके अलावा सीएम धामी ने जोशीमठ आपदा पर भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि PM मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। चारधाम यात्रा जारी है और अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं।

Uniform Civil Code: इससे पहले यूसीसी को लेकर सोमवार देर रात सीएम धामी और रंजना देसाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे साफ है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके आसार अब साफ होते दिखाई दे रहे है।

CM Dhami Delhi Visit: मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु फीजिबिलिटी सर्वेक्षण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण, एनटीआरओ से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध किया।

Uttarakhand Budget 2023: सीएम धामी ने कहा, इस बजट का केन्द्रीय बिन्दु है, उत्तराखण्ड का विकास। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट का निर्माण किया गया है। केन्द्रीय बजट से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न आयामों को इस बजट में समेटने का प्रयास किया गया है।

इससे पहले भी धामी सरकार ने भू-धंसाव प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिजली-पानी बिल माफ करने का फैसला किया था। इसके अलावा धामी सरकार ने भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचाने के लिए वित्तीय मदद देने का भी ऐलान किया था, लेकिन जोशमीठ में भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों की धामी सरकार के प्रति नाराजगी का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं।

Uttarakhand: जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएम पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा। राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी और सार्वजनिक पार्टनरशिप के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।  क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार किया जाएगा।

Joshimath Sinking: उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र का 25 प्रतिशत भू-भाग, भू-धंसाव से प्रभावित है जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है, पालिका क्षेत्र में दर्ज भवन लगभग 4500 है, उस में से 849 भवनों में चौड़ी दरारें परिलक्षित हो चुकी है, अस्थायी रूप से विस्थापित परिवार 250 हैं, सर्वे गतिमान है एवं उक्त प्रभावित परिवार तथा भवन निरन्तर बढ़ रहे हैं। जबकि पुनर्वास हेतु पांच स्थल चिन्ह्ति किये गये है, जिनका भू-गर्भीय परीक्षण किया जा रहा है।

Joshimath Sinking: हालांकि, सीएम धामी दौरे के दौरान स्पष्ट कर चुके थे कि जिले से पलायन करने वाले सभी लोगों को किराए के मकान में रहने के लिए चार हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। लेकिन मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में अधिकांश लोगों का कहना है कि सरकार जहां हमें भेज रही है।

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

बीते दिनों दिल्ली दौरे के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद से माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कैबिनेट में विस्तार देखने को मिल सकता है।