corona total case

Coronavirus: आलम ये है कि देश (भारत) में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। वायरस के इन लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए अब सरकारें भी एक्टिव मोड में आ गई है। कई राज्यों ने वायरस की बढ़ रही संख्या को रोकने के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

Corona India: भारत में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। इसे साफ है कोरोना(Covid-19) के प्रसार को रोकने में मदद मिली है। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही।

Corona India: भारतीय(Indian) और अंतरराष्ट्रीय दोनों ट्रेंड्स के मुताबिक है, जहां ज़्यादातर संक्रमित युवा हैं, हालांकि जिन लोगों की कोरोनावायरस(Corona Virus) के चलते मौत हो रही है उनमें ज़्यादातर मरीज़ उम्रदराज़ हैं।

Coronavirus Recovery Rate: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona)वायरस के 92 हजार 605 मामले सामने आए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना(Corona) से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें 10 अगस्त को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और बेटी है।

टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 6 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट 6 अगस्त को किया गया।

इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 364 तक पहुंच गई है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 हजार 736 नए मामले सामने आए हैं और 853 मौतें हुई हैं।

टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(31 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट शुक्रवार को ही किया गया है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 4,494,252 संक्रमण के मामलों और 152,055 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील 2,610,102 संक्रमण और 91,263 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 3,245,158 मामले और कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या 134,764 है।

Latest