पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी विरोधी 28 विपक्षी दलों के I.N.D.I.A (इंडिया) गठबंधन में जबरदस्त टकराव दिखने लगा है। इस टकराव में समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल हैं। इनमें से सपा यूपी में और टीएमसी पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय क्षत्रप हैं।
सीताराम येचुरी के इस बयान से काफी पहले ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया था कि बंगाल में सीपीएम से किसी सूरत में हाथ नहीं मिलाएंगी। दरअसल, पिछले दिनों बंगाल में पंचायत चुनाव और उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में सीपीएम और कांग्रेस ने हाथ मिलाया था और टीएमसी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे।
विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए आपस में गठबंधन तो कर लिया है, लेकिन I.N.D.I.A नाम के इस गठबंधन में अलग-अलग मुद्दों पर आए दिन नेताओं के अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं। यहां तक कि भोपाल में रैली का एलान कर विपक्षी गठबंधन की तरफ से इसे कैंसल भी कर दिया गया।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा और गड़बड़ी कूचबिहार और मुर्शिदाबाद जिलों में हुई। अन्य जगह भी उत्पात हुआ। कई जगह बैलेट पेपर फाड़े गए, बैलेट बॉक्स में आग लगा दी गई और उनको तालाबों में फेंका गया। एक जगह तो युवक बैलेट बॉक्स लेकर भागता नजर आया था। फायरिंग और बमबाजी भी हुई थी।
पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से चल रही है और शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे। वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल से हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार रात से अब तक कई राजनीतिक हत्याओं से राज्य दहल गया है। चुनाव से जुड़ी हिंसा और बूथ लूटने की घटना भी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक अभी 14 जुलाई की विपक्षी दलों की बैठक की जगह तय नहीं हुई है। पहले खबर आई थी कि शिमला में विपक्षी दलों के नेता मिलेंगे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बैठक जयपुर में भी कराई जा सकती है। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकारें हैं। इन दोनों ही जगह कांग्रेस को बैठक कराने में सहूलियत है।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए थे। वहीं, केरल में सरकार चला रही वामपंथी पार्टियों सीपीएम की तरफ से सीताराम येचुरी और सीपीआई की तरफ से डी. राजा भी बैठक में आए थे। इस बैठक में सभी दल एकसाथ मिलकर चलने की बात कर रहे थे।
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव की वोटिंग है। इससे पहले यहां हिंसा की तमाम घटनाएं हो रही हैं। राज्य के कई हिस्सों से हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को केंद्रीय बल तैनात करने के लिए भी कहा है। इसके खिलाफ राज्य सरकार और चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं।
नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होना है। इससे पहले संसद भवन का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने किया था। उन्होंने संसद भवन के ऊपर भारत के राजचिन्ह का भी अनावरण किया था। इस पर भी विपक्ष ने जमकर विरोध जताया था। मोदी पिछले दिनों नए संसद भवन को देखने गए थे। उस पर भी सवाल खड़े किए गए थे।
विपक्षी दल पहले नए संसद भवन को बनाने के खिलाफ थे। तब उनका कहना था कि कोरोना काल में सरकार इस पर सैकड़ों करोड़ रुपए क्यों फूंक रही है। अब संसद भवन बन गया है, तो विपक्षी दल ये सवाल उठा रहे हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जगह मोदी इसका उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। टीएमसी समेत 3 दलों ने बहिष्कार का एलान किया है।